गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में BSF कांस्टेबल गिरफ्तार

( 8502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 18 09:09

गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में BSF कांस्टेबल गिरफ्तार नोएडा । उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक बल (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट के साथ गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में बीएसएफ के एक कांस्टेबल को नोएडा से बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आईएसआई की एक महिला एजेंट कांस्टेबल अच्युतानंद मिश्र को हनीट्रैप में फंसा कर उससे गोपनीय सूचनाएं हासिल कर रही थी और उसे अपनी एजेंसी को भेज रही थी।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल अच्युतानंद मिश्रा को एटीएस टीम ने बुधवार को नोएडा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया। मध्यप्रदेश में रीवा के रहने वाले मिश्र को देश की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं आईएसआई के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.