माँ की सौगन्ध कार्यक्रम के तहत आर्कगेट में सेमीनार

( 2589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 18 06:09

वाहन चलाते समय हेलमेट पहने एवं धीरे चलें-कलक्टर

माँ की सौगन्ध कार्यक्रम के तहत आर्कगेट में सेमीनार उदयपुर| जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक की युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने एवं हेलमेट पहनने को लेकर शुरु की गई अनूठी पहल मां की सौगन्ध के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग एवं रोटरी क्लब पन्ना के संयुक्त तत्वावधान में शहर के आर्कगेट में सेमीनार आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि जीवन की सुरक्षा हमारा प्रमुख दायित्व है और इसके लिए आवश्यक है कि वाहन चलाते वक्त हम हेलमेट पहने, धीरे चले एवं यातायात नियमों का भलीभांति पालन करें। उन्होंने हेलमेट न होने की वजह से अपने परिचित के साथ हुई एक दुःखद घटना से व्यथित होकर इस अभियान का प्रारंभ किया ताकि भविष्य से किसी के साथ सुरक्षा में चूक की वजह से कोई अप्रिय घटना न हो।
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी डाॅ. कल्पना शर्मा ने मां की सौगन्ध कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नित्य हेलमेट का उपयोग करने एवं यातायात नियमों का पालन करने की बात कही। डीटीओ डाॅ. शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद करीब 400 से अधिक आर्कगेट स्टाफ सदस्यों को सड़क सुरक्षा के जागरूकता संदेश पर आधारित शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराडी, रोटरी क्लब की अध्यक्ष तारिका भानुप्रताप, आर्कगेट के डायरेक्टर दिलीप बागला, मैनेजर राजेश भाटिया सहित भानुप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.