उत्तम सत्य धर्म दिवस एवं पंचमेरू व्रत का हुआ उद्यापन

( 35206 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 18 04:09

 उत्तम सत्य धर्म दिवस एवं पंचमेरू व्रत का हुआ उद्यापन उदयपुर । श्री महावीर दिगम्बर जैन दशा नागदा चेरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर-14 द्वारा पर्यूषण पर्व के तहत मंगलवार को उत्तम सत्य धर्म दिवस मनाया गया। भंवर मुण्डलिया ने बताया कि प्रात:कालीन मांगलिक कार्यक्रम मूल नायक भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक ,शान्तिधारा के साथ प्रारंभ हुआ। शान्तिधारा का लाभ रोशन लाल मुण्डलिया परिवार को प्राप्त हुआ।


ट्रस्ट महामंत्री भूरी लाल जैन ने बताया कि पंचमेरू व्रत के उद्यापन का विधान पण्डित दिनेश कुमार जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । रात्रिकालीन कार्यक्रम में श्रीजी की आरती, शास्त्र, स्वाध्याय हुआ। उसके बाद महावीर जैन युवा संघ के तत्वावधान में द्वारा त्रिशला एवं महिला मंडल द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रभावन का वितरणकिया जाता है।


आज होगा तपस्वियोंं का पारणा: अध्यक्ष भंवर मुण्डलिया ने बताया कि पांच उपवास करने वालें तपस्वियों का पारणा 19 सितम्बर को विधि-विधान से किया जायगा। इसी तरह जिन बालक/बालिकाओं ने शिक्षा सत्र 2017-18 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, ऐसे समाज के मेधावी छात्रों का प्रतिभा सम्मान आगामी 23 सितम्बर को होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.