टीआईएफएफ में ‘‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को शीर्ष पुरस्कार

( 9508 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 18 07:09

टीआईएफएफ में ‘‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को   शीर्ष पुरस्कार द टोरंटो । निर्देशक वसन बाला की रोमांच व मारधाड़ से भरपूर फिल्म ‘‘मर्द को दर्द नहीं होता’ ने 43वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में शीर्ष पुरस्कार जीता। महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ। यह फिल्म भारत की ओर से महोत्सव के ‘‘मिडनाइट मैडनेस’ सेगमेंट में अब तक का पहली प्रवेश था। इसने पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीता है। लेकिन कुल मिलाकर निर्देशक पीटर फेरेली की फिल्म ‘‘ग्रीन बुक’ ने ‘‘इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक’ को हराकर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड का शीर्ष पुरस्कार जीता। वसन बाला की फिल्म ‘‘असेसिनेशन नेशन’ और ‘‘हैलोवीन’ को हराकर पीपुल्स च्वाइस मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीता। राधिका मदान और अंकुर नय्यर के साथ अवार्ड को ग्रहण करते हुए बाला ने कहा, मुझे इससे पहले मंच पर उस समय बुलाया गया था, जब मैं चौथी कक्षा में था और यह आर्ट और क्राफ्ट के लिए था। मैंने कार्डबोर्ड काटे और फिर उन्हें चिपका दिया। मेरे लिए यह समान अनुभव है। पहले आप पटकथा लिखते हैं और फिर फिल्म बनाने से इसका मतलब नहीं होता और फिर जब आप फिल्म बना लेते हैं तो फिल्म महोत्सव में आने को लेकर संजीदा नहीं होते और जब फिल्म महोत्सव में आते हैं तो फिर इसकी स्क्रीनिंग सही समय पर पूरा करने से मतलब नहीं होता। यह मेरी जिंदगी है। मेरा मतलब कहीं होने से नहीं था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.