505 अंक टूटा सेंसेक्स

( 5504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 18 07:09

505 अंक टूटा सेंसेक्स नई दिल्ली । बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स के सोमवार को 505 अंक टूटने से निवेशकों की बाजार हैसियत को एक लाख करोड़ रपए से अधिक का झटका लगा। शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट से बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,14,676.15 करोड़ रपए घटकर 1,55,22,343 करोड़ रपए रहा।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 505 अंक से अधिक लुढ़ककर 38,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ। सरकार के रपए को थामने के लिए कदमों की घोषणा के बावजूद नियंतण्र व्यापार युद्ध तथा रुपया संकट के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इससे पहले लगातार दो सत्रों में इसमें तेजी दर्ज की गई थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 137 अंक टूटकर 11,400 अंक के नीचे पहुंच गया।कारोबारियों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका के कारण एशियाई और यूरोपीय बाजारों में नरम रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। सरकार ने चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश लगाने तथा रपए में गिरावट को थामने के लिए पिछले शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.