प्रबन्ध निदेशक ने सुनी आमजन की समस्याऐं

( 8306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 18 06:09

प्रबन्धक निदेशक की जनसुनावाई बन रही संकट मोचक

प्रबन्ध निदेशक ने सुनी आमजन की समस्याऐं अजमेर| प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल २० समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें कनेक्शन चालू करवाने संबंधी, बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, कृषि कनेक्शन संबंधी, लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी, पेन्शन संबंधी, ऑडिट चार्ज संबंधी, मीटर संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी। जिसमे गम्भीर प्रकृति की शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अधीक्षण अभियन्ता अजमेर को सख्त दिशा निर्देश देते हुए तुरन्त टीम का गठन कर गेगल रिको एरिया में हो रही लगाातार ट्रिपिंग को दो दिन में पूर्णतया ठीक कर रिर्पोट देने का आदेश दिया और अगर समय के भीतर कार्य नहीं किया गया तो सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवही की जायेगी।
प्रबंध निदेशक ने बताया की झुंझुनू वृत के अन्तर्गत आने वाले बबाई सहायक अभियन्ता (पवस) व सहायक राजस्व अधिकारी के विरूद्ध भी शिकायत जनसुनवाई में प्राप्त हुई है, जिसके लिये निदेशक वित को दो सदस्य टीम गठित कर जाँच के आदेश दिये।
जन सुनवाई में २० श्किायतें प्राप्त हुई जिसमें से टाटा पॉवर की ११ थी जिनके निराकरण हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये।
१७ सितम्बर, को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान, सम्भागीय मुख्य अभियंता एम. बी. पालिवाल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री मुकेश सांखला एवं श्री एम. एल. मीणा (जिला वृत), श्री डी. एन. जांगिड (सर्तकता ), उपस्थित थे। साथ ही टाटा पावर के कर्मचारी श्री एस एस शेखावत एवं आलोक श्रीवास्तव उपस्थित थे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.