“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा

( 5114 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 18 04:09

तीसरे दिन पौधारोपण व रेलवे अस्पताल व रनिंग रुम की सफाई

“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा रेलवे विभाग द्वारा 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2018 तक मनाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा में तीसरे दिन स्वच्छता से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये ।उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंड़ल के बनाड़ रेलवे स्टेशन पर श्री पी.पी. चौधरी, माननीय कानून व न्याय एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा पौधारोपण करके स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भागीदारी निभाई । श्री चौधरी के नेतृत्व में श्रमदान करके साफ-सफाई की गई ।
मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशन में जोधपुर मंड़ल के विभिन्न रेलवे कॉलोनियों, रेलवे अस्पताल, डिस्पेन्सरी, हैल्थ यूनिट , जोधपुर , मेड़ता तथा जैसलमेर स्थित रेलवे रनिंग रुम व रेलवे रेस्ट हॉउस में श्रमदान द्वारा सफाई की गई तथा वहॉ पर उपस्थित रेलवे कर्मचारियों से संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता के संबंध जानकारी दी गई । उन्हें बताया गया कि हमें स्वच्छ्ता को आदत में शामिल करना होगा।
कैरीज कारखाना जोधपुर में आज श्रमदान के जरिए साफ- सफाई के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया । इसके अतिरिक्त आज भी जोधपुर रेल मंड़ल के विभिन्न स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को सुनिश्चित किया गया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.