आर. पी. एफ. हैड कॉस्टेबल ने महिला सहित 3 की जान बचाई

( 4279 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 18 12:09

आर. पी. एफ. हैड कॉस्टेबल ने महिला सहित 3 की जान बचाई जोधपुर रेल मंड़ल पर रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिये सजग आर. पी. एफ. जवान् ने चलती ट्रेन में बच्चों के साथ सवार होने का प्रयास में गिरी महिला व बच्चों की जान बचाई । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार आज 16 सितम्बर को सुबह लगभग 9.30 बजे गाड़ी संख्या 22478 जयपुर – जोधपुर इंटर सिटी में एक महिला ने एक 5-6 महिने के बच्चे तथा एक 8- 10 साल के बच्चे के साथ मेड़ता रोड स्टेशन चलती ट्रेन में चढने का प्रयास किया । इस प्रयास में वह गिर गई तथा ट्रेन के दरवाजे का हैण्डिल पकड़ कर घिसटने लगी । दोनों बच्चे भी प्लेटफार्म पर गिर गये। यह देख कर आर्.पी.एफ. के हैड़ कॉस्टेबल श्री मुकेश कुमार मीणा, जोकि डी -3 कोच में एस्कॉर्ट कर रहे थे,सजगता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन से उतर गये तथा तत्परता से महिला को चलती ट्रेन से दूर खींचा। श्री मुकेश ने ट्रेन के गार्ड को वाकी टॉकी पर संदेश देकर ट्रेन को रुकवाया। महिला व बच्चों को ट्रेन में जोधपुर लाया गया जहॉ महिला को घुटने में लगी चोट के इलाज के लिए एम.डी. एम. अस्पताल भेजा गया। महिला व बच्चे सुरक्षित व कुशल है । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा व रेलवे प्रशासन ने हैड कॉस्टेबल श्री मुकेश कुमार मीणा के इस सजगता व तत्परता पूर्ण कार्य की प्रशंसा की है ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.