बीएसएनएलकर्मी पुरे पखवाड़े काम के साथ करेंगे 2 घंटे सफाई

( 11577 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 18 09:09

 बीएसएनएलकर्मी पुरे पखवाड़े काम के साथ करेंगे 2 घंटे सफाई भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला कार्यालय में आज भारत सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत दिनांक 15-09-2018 से 02-10-2018 तक स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज बीएसएनएल कार्यालय हिरनमगरी परिसर में अवकाश होते हुए भी सभी कार्मिकों ने मिलकर श्रमदान कर सफाई कार्य किया। सफाई कार्य में कार्यालय प्रमुख जे.सी. मेनारिया ने अगुवाई करते हुए पांच दल गठित किए और सभी को अलग-अलग कार्यस्थल पर सफाई का जिम्मा सौंपा । सभी दलों ने मिलकर पूरे परिसर को बिल्कुल साफ कर दिया जिसमें गीला कचरा, खरपतवार और सूखा कचरा अलग- अलग कर निस्तारण किया गया ।
इस अवसर श्री मेनारिया ने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी - अधिकारी स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन सांय काल 4:00 से 6:00 बजे तक अपने अपने अनुभाग के साथ- साथ अपने कार्यालय के बाहर बाउंड्री के चारों और भी सफाई कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी बीएसएनएल भवनों के बाहर चारदीवारी पर स्वच्छता अभियान संबंधी स्लोगन वॉल पेंट कराए जाएं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.