बापू के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देना है- जे. सी. मेनारिया

( 6793 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 18 08:09

बापू के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में योगदान देना है- जे. सी. मेनारिया भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला कार्यालय में आज से ‘स्वच्छता ही सेवा ’ अभियान की विधिवत शुरुआत की गयी। कार्यालय में एक विशेष बैठक में अध्यक्षता करते हुए प्रधान महाप्रबंधक श्री जे.सी. मेनारिया ने सहायक महाप्रबंधक स्‍तर तक के सभी अधिकारियों एवं युनियन के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि उदयपुर में भारत सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत दिनांक 15-09-2018 से 02-10-2018 तक स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया जायेगा । इस पखवाड़े के दौरान अपने कार्यस्थल तथा आसपास के एरिया की साफ- सफाई करने के साथ-साथ अनुपयोगी सामान एवं रद्दी कागज का निस्तारण एवं दूरभाष कॉलोनियों में भी कॉलोनी कल्याण समिति के सहयोग से साफ- सफाई का कार्य किया जाएगा ।विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान की के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी विभिन्‍न सात समितियों को दी । श्री मेनारियां ने बैठक को सम्‍बोधित करते हुए बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल की शुरूआत करने और नरेन्द्र मोदी एप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से स्वच्छाग्रहियों से संवाद किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.