“स्वच्छ ही सेवा” पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छ जागरुकता दिवस से

( 3791 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 18 07:09

जोधपुर रेल मंड़ल पर “स्वच्छ ही सेवा” पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छ जागरुकता दिवस से

“स्वच्छ  ही सेवा” पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छ जागरुकता दिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उनके स्वच्छता के प्रति संकल्प को पूर्ण करने के लिए “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा मनाकर उनके स्वप्न को साकार करने की पहल कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है । रेलवे विभाग द्वारा 15 सितम्बर 2018 से 02 अक्टूबर 2018 तक मनाये जा रहे “स्वच्छ ही सेवा” पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छता जागरुकता दिवस से की गई ।पहला दिन स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिये मनाया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि “स्वच्छता जागरुकता” पर आज जोधपुर रेल मंड़ल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों व आवासीय कॉलोनियों में स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिये प्रभात फेरी निकाली गई । इन स्वच्छता रैलीयों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा द्वारा प्रात:8 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे स्काऊट व गाइड, कुली, स्टेशन स्टाफ तथा ऑटोरिक्शा संघ के सदस्य तथा रेलवे स्टॉल के वैंडर ने स्वच्छता शपथ ली । स्वच्छता के प्रति सजग रहने , श्रमदान करने तथा दूसरों को भी गंदगी नहीं करने के प्रति जागरुकता के लिये स्वच्छता की शपथ ली गई । इसके पश्चात मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा, वरिष्ठ मंड़ल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण, रेलवे कर्मचारियों व रेलवे स्काऊट व गाइड द्वारा जोधपुर में स्थित विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान करके साफ–सफाई की गई। सफाई पर निरन्‍तर समन्‍वय रखने हेतु मंडल स्‍तर पर कार्मिक, इंजीनियरिंग, चिकित्‍सा तथा रेलवे सुरक्षा बल विभाग के कर्मचारियो की सभी 10 रेलवे आवासिय कोलोनियो हेतु क्षैत्रवार समितियो का गठन कर उनको आवासिय परिसरो की स्‍वच्‍छता, आवास संबंधि समस्‍याओ एवंम सफाई हेतु खंण्‍डो का आवंटन किया गया है।जिसके अर्न्‍तगत नामित समितियो के सदस्‍य लगातार कर्मचारियो एवं उनके परिजनो से समवन्‍य कर लगातार स्‍वच्‍छता जागरूकता एवं सफाई व्‍यवस्‍था के सुधार हेतु कार्य करेंगे ।

आज प्रात: 08.00 बजे से नामित समितियो के सदस्‍य आवंटित स्‍थल पर पहुंच कर वहॉ के लोगो को इकक्‍ठा कर उनके साथ मिलकर आंवटित कोलोनी की क्षैत्रवार सफाई का अभियान चलाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री गौतम अरोरा ने मंडल कार्यालय सहित सभी 10 रेलवे आवासिय कोलोनियो मे उपस्थित होकर नामित समिति के सदस्‍यो तथा कोलोनीवासियो को स्‍वच्‍छता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा उपस्थित जनसमूह को स्‍वच्‍छता तथा सफाई के संदर्भ मे आवश्‍यक दिशानिर्देश प्रदान कर हर संम्‍भव आवश्‍यकतानुसार सहायता के लिए भी आश्‍वस्‍त किया ।

“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विडियो कॉन्फ्रेस का सीधा प्रसारण मंड़ल रेल प्रबन्धक कार्यालय, जोधपुर रेलवे स्टेशन, नागौर रेलवे स्टेशन तथा जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर टी.वी. स्क्रीन लगाकर जनता तथा रेलकर्मियों को दिखाने की व्यवस्था की गई ।
जोधपुर मंड़ल के जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली मारवाड़, मेड़ता रोड़, डेगाना, मकराना, लूनी, तथा अन्य सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्वच्छता जागरुकता के संदेश देने वाली प्रभात फैरियॉ निकाली गई तथा रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारजन तथा अन्य नागरिकों ने स्वच्छता शपथ ली । उल्लेखनीय है इस पखवाड़े में रेलवे स्टेशन, रेलगाड़ियों तथा रेलवे परिसर की साफ-सफाई के लिये विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशन में सभी अधिकारी विशेष अभियान चलाकर सभी तरह की स्वच्छता बनाये रखने के लिये प्रतिदिन विशेष अभियान चलायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.