राष्ट्रीय अभियन्ता दिवस सम्पन्न

( 14022 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 18 05:09

 राष्ट्रीय अभियन्ता दिवस सम्पन्न भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्म दिवस के उपलक्ष में दिनांक १४ एवं १५ सितम्बर, २०१८ को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय, कोटा में राष्ट्रीय अभियन्ता दिवस भव्य समारोह के रूप में मनाया गया। ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर भारतीय सेना, भारत संचार निगम लिमिटेड एवं पोलिटेक्निक महाविद्यालय कोटा के प्रदर्शो को प्रदर्शनी में रखा गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक कोटा-दक्षिण संदीप शर्मा द्वारा किया गया साथ ही ऐलन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर माननीय नवीन माहेश्वरी एवं भारतीय सेना के कैप्टन आयुष शर्मा भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।
दिनांक १४-०९-२०१८ को जहां १५००-२००० विद्यार्थियों ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया वहीं १५-०९-२०१८ को अनुमानित ५००० विद्यार्थी-शिक्षक एवं सामान्यजन ने उक्त प्रदर्शो को देखा।
भारतीय सेना द्वारा विभिन्न हथियार एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया गया - ताकि युवा शक्ति में भारतीय सेना के प्रति सजकता उत्पन्न हो - और वह भारतीय सेना में जा सकें। विभिन्न रक्षा विभागों एवं वायु सेना के शस्त्रों के सम्बन्ध में भारतीय सेना के अभियन्ताओं द्वारा जनसामान्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से समझाया गया।
सेना के अनुशासन - गौरवशाली परम्परा एवं भारतीय सेना को आधुनिकता से लेस होता देखकर आगन्तुक दर्शकों में राष्ट्रीयता का भाव उद्भाषित हुआ - दर्शकों द्वारा भारतीय सेना के राष्ट्रीय चरित्र को अपने जीवन में अंगीकार करने का भी सुनिश्चय किया गया।
राष्ट्रीय अभियन्ता दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी के संबंध में परियोजना अधिकारी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय कोटा के भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सेना के अभियांत्रिकी डिविजन, इन्फेन्ट्री डिविजन, एयर डिफेन्स डिविजन सहित पोलिटैक्निक महाविद्यालय कोटा एवं भारत संचार निगम लिमिटेड कोटा द्वारा भी अपने प्रदर्श लगाये गये।
इस अवसर पर एक लघु सूचना पर उपस्थित हुये दर्शकों जिनमें प्रमुखतः ऐलन कैरियर इन्स्टीट्यूट, राजकीय तकनीकी विश्वविद्यालय, महर्षि अरविन्द अभियांत्रिकी महाविद्यालय, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सेन्ट्रल एकेडमी शिक्षान्तर, सिंघानिया स्कूल, स्वामी विवेकानन्द स्कूल, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, बक्क्षी स्प्रिंगडेल स्कूल, एस.आर. पब्लिक स्कूल, स्प्रिंगडेल स्कूल नयागांव, माँ भारती स्कूल, सर्वोदय स्कूल, मूक बधिर विद्यालय, मोदी पब्लिक स्कूल, बंसल पब्लिक स्कूल, डी.ए.वी. स्कूल, एल.बी.एस. स्कूल, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बल्लभनगर कोटा के शिक्षकों एवं छात्रों को परियोजना अधिकारी भुवनेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जन सामान्य से समाचार पत्रों के आधार पर दर्शकों के रूप में आये हुये परिजनों का भी अभिनन्दन किया गया।
परियोजना अधिकारी भुवनेश कुमार शर्मा ने आगे बताया कि राष्ट्रीय अभियन्ता दिवस भारत रत्न से सम्मानित सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस पर उनकी अद्वितीय-अप्रतिम सेवाओं को देखते हुए वर्ष १९६२ से प्रारम्भ किया गया - जो प्रतिवर्ष १५ सितम्बर को मनाया जाता है। सूक्ष्म सूचना पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना, पोलिटेक्निक महाविद्यालय कोटा एवं भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा जो प्रदर्श दिग्दर्शित कराये गये - उस हेतु भी परियोजना अधिकारी ने इन संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में समापन में ऐलर कैरियर इन्टीट्यूट के प्रमुख अधिकारी अमित गुप्ता, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर (विद्युत विभाग) दिनेश कुमार यादव, लघु उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री एल.सी. बाहेती सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.