19 लोगों से पौने दो करोड़ ठगे मां-बेटा गिरफ्तार

( 3737 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 18 05:09

19 लोगों से पौने दो करोड़ ठगे मां-बेटा गिरफ्तार नई दिल्ली उत्तर पश्चिम जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर 19 लोगों से ठगी करने के मामले में मां बेटे को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम नूतन पुरी एवं राहुल हैं। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने करीब पौने दो करोड़ रु पए ठगे थे। जांच में पता चला है कि आरोपी महिला शिक्षा विभाग में क्लर्क है, जबकि उसका बेटा एमबीए करने के बाद ट्रेवेल एजेंसी चलाता था।पुलिस उपायुक्त असलम खान ने बताया कि भारत नगर की रहने वाली चित्रा एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। उसके खिलाफ शिक्षा विभाग में किसी ने शिकायत कर दी। इसकी जांच के लिए शालीमार बाग स्थित शिक्षा विभाग के आफिस में तैनात नूतन पुरी को नियुक्त किया गया था। नूतन हालांकि क्लर्क थी, लेकिन उसने अपना परिचय उप निदेशक के तौर पर दिया। बाद में उसने चित्रा को अतिथि शिक्षक बनाए जाने का झांसा दिया और उससे कहा कि अगर वह अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों की नौकरी लगवाना चाहती है तो वह इस काम में मदद कर सकती है। इस पर चित्रा ने अपनी ननद समेत 19 लोगों से लगभग 1.74 करोड़ रु पए लेकर नूतन एवं उसके बेटे राहुल को दे दिए। इसके बाबजूद उसने चित्रा तथा उसके परिजनों की नौकरी नहीं लगवाई। इस बीच पीड़िता ने आर्थिक तंगी में आकर अपने जेवरात भी गिरवी रखकर नूतन को पैसे दिए। बाद में पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुलिस से की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.