ग्रामीण समस्याओं को मिले राष्ट्रीय मंच - प्रो. सारंगदेवोत

( 4873 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 12:09

विद्यापीठ - डिपार्टमेंट ऑफ रिहेबिलिटेशन साइंसेज के ऑन लाइन जर्नल का विमोचन

ग्रामीण समस्याओं को मिले राष्ट्रीय मंच - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के श्रमजीवी सायंकालीन महाविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ रिहेबिलिटेशन साइंसेज के ऑन लाइन जर्नल (ई जर्नल) एम.वी.एस.ई.वी. जर्नल ऑफ शोधसार के प्रथम अंक का विमोचन कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने किया। उन्होंने कहा की प्रचार-प्रसार के बदलते परिवेश में आज प्रिन्ट मीडिया के साथ इलेक्ट्रोनिक मीडिया को ध्यान में रखना जरूरी है। विद्यापीठ स्थानीय एवं प्रान्तीय और राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट एवं वीडियों कॉन्फ्रेसिंग से जुड रहा है। जर्नल के संपादक डॉ. एस.बी. नागर ने बताया की यह एक वार्षिक अंतराष्ट्रीय बहुभाषी एवं बहु विषयक रेफ्रीड रजिस्टर्ड रिहेबिलिटेशन जर्नल है तथा इसके आई.एस.एस.एन. नम्बर प्राप्त किये गये है। जिसमें देश-विदेश के विद्वान, विषय निष्णातों को सम्पादक मण्डल में रखा गया है। जिनके द्वारा देश-विदेश के शोध पत्रों को रिव्यू कर प्रकाशित किया जायेगा। समारोह में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.पी. नारानीवाल, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. संजय शर्मा, बी.एल. सोनी आदि उपस्थित थे।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.