हिन्दी दिवस पर कविता पाठ एवं निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित

( 3410 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 07:09

हिन्दी दिवस पर कविता पाठ एवं निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित झालावाड़ । जिला प्रशासन, भाषा एवं पुस्कालय विभाग झालावाड़ द्वारा हिन्दी दिवस पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्वरचित कविता पाठ एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता स्थानीय राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक पुस्तकालय में आयोजित की गई।
स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्षिता मोदी व द्वितीय स्थान सना चौधरी ने प्राप्त किया। काव्य पाठ में प्रथम स्थान मोनिका कहार, द्वितीय दिव्या जायसवाल व तृतीय स्थान करीना कश्यप ने प्राप्त किया। इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति परदेसी, द्वितीय कनिष्का शर्मा व तृतीय अंकित शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा उपनिदेशक अम्बालाल सेन, विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत बैंक अधिकारी राजपाल शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक परमानन्द भारती, शिक्षिका आशारानी जैन आशु, भूतपूर्व महाविद्यालय प्राचार्य कृष्ण बिहारी भारतीय, साहित्यकार कृष्ण सिंह हाड़ा, राकेश नैय्यर, चेतन शर्मा, पूनम रोतेला आदि ने संबोधित कर उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र दुबे व वन्दना पाटीदार ने किया। आभार प्रदर्शन पुस्तकालअध्यक्ष कैलाश चन्द राव ने प्रकट किया। अंत में अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.