हर गांव-ढाणी में नज़र आरहे है विकास कार्य - सांसद

( 3188 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 06:09

पाटन में हुआ सड़क शिलान्यास व दो भवनों का लोकार्पण

हर गांव-ढाणी में नज़र आरहे है विकास कार्य - सांसद बांसवाड़ा| राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्य क्षेत्र के हर गांव-ढ़ाणी में नज़र आ रहे है। व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं रहा हैं।
यह विचार बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद मानशंकर निनामा ने ग्राम पंचायत पाटन में आयोजित सड़क शिलान्यास व भवन लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
पाटन-बन्देली सड़क शिलान्यास एवं खाद-बीज भंडार एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवनों का लोकार्पण समारोह में समाजसेवी खेमराज गरासिया के विशिष्ट अतिथि थे जबकि अध्यक्षता सरपंच कैलाश बामणिया ने की। विद्यालय की ओर से बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर एवं ग्रामीणों ने पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर अतिथियों का स्वागत किया। संस्था प्रधान लाडजी डोडियार ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में खुमानसिंह चौहान, नितेश खांट, नाथजी पटेल, वालेंग सोलंकी, सरदार सिंह, प्रभुलाल, रतन राव, नरेश पाटीदार, गौतम भाई सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश त्रिवेदी ने जबकि आभार प्रदर्शन हेमन्त आचार्य ने किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.