उदयपुर में 64वें वन्यजीव सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर से

( 14879 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 06:09

उदयपुर में 64वें वन्यजीव सप्ताह का आयोजन 1 अक्टूबर से उदयपुर| वन विभाग वन्यजीव प्रभाग उदयपुर एवं विश्व प्रकृति निधि के संयुक्त तत्वावधान में 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक 64वां वन्यजीव सप्ताह का आयोजन उदयपुर एवं अधीनस्थ संरक्षित क्षेत्रों में किया जा रहा है।
उप वन संरक्षक हरिणी वी. ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं वन्यजीवों पे्रमियों में पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना तथा उनके संरक्षण के महत्व को समझाने व इस दिशा मंे प्रयास करने हेतु प्रेरित करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम से जुडकर छात्र पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगे जो कि समाज को भी इसके लिये प्रेरित करेगा।
इस सप्ताह के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें ’’रन फोर वाइल्ड लाइफ’’ शुभांरभ समारोह में उच्च श्रेणी के विशेषज्ञों के संक्षिप्त व्याख्यान, जैविक उद्यान सज्जनगढ़ एवं जैव विविधता पार्क अम्बेरी का भ्रमण, स्पेसिमेन पहचान क्विज, स्पोट पेन्टिंग, रंगोली, वाल पेन्टिंग, वन्यजीव प्रश्नोंत्तरी लिखित प्रतियोगिता, वन्यजीव आधारित क्विज प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, एक्जीबीशन आदि शामिल है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.