नेशनल मीडिया टीम ने किया एमजेएसए अरबन सेगरा का निरीक्षण

( 5749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 06:09

नेशनल मीडिया टीम ने किया एमजेएसए अरबन सेगरा का निरीक्षण उदयपुर| नेशनल मीडिया टीम के प्रतिनिधियों एवं राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने शुक्रवार को अरबन सेगरा में वर्ष 2017 में एमजेएस के तहत कराए वृक्षारोपण कार्यों निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, सहायक वन संरक्षक डी.के.तिवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्थानीय वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे।
उपवन संरक्षण श्री शर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण के तहत नेशनल हाईवे 76 ढीकली के समीप वनखण्ड सेगरा में 25 है. क्षेत्र में वर्ष 2017-18 में 6250 पौधों का रोपण किया गया है। जिसमें मुख्यतः नीम, सीरस, करंज, अर्जुन, चमैली, चुरैल, गुलमोहर, बड़, पीपल, बहेडा, कचनार, शीशम, गुलर, तुलसी, केशियाशामा, कालमेघ, अश्वगंधा के पौधे लगाये गये। टीम द्वारा वृक्षारोपण के कार्यो की सराहना की गईं एवं कार्यस्थल को पर्यावरण की दृष्टि से एक अच्छा स्थान का विकासित करने के निर्देश दिए गए।
नगर वन उद्यान (फूलों की घाटी) का निरीक्षण
नेशनल मीडिया टीम द्वारा नगर वन उद्यान (फूलों की घाटी) का निरीक्षण किया गया एवं कराये गये कार्यो वृक्षारोपण, इन्टरप्रीटेशन सेन्टर, व्यू पोइन्ट, गेबियन एवं जीप लाईन की विशेष तौर पर प्रशंसा की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.