तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल ३० नवम्बर से

( 5864 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 05:09

देश-विदेश के स्टोरी राईटर्स लेंगे भाग

तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल ३० नवम्बर से उदयपुर। उदयपुर टेल्स की ओर से द्वितीय उदयपुर टेल्स अन्तर्राष्ट्रीय स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल ३० नवम्बर से २ दिसम्बर तक शिल्पग्राम स्थित पार्क एक्जोटिका गार्डन में आयोजित किया जायेगा।
उदयपुर टेल्स की संस्थापक सुश्मिता सिंह व सलिल भण्डारी ने बताया कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म में जहंा पर देश विदेश के स्टोरी टेलर अपनी स्वरचित कहानियंा आकर बताते है। यह एक नया कन्सेप्ट है। जिसे देश-विदेश में काफी पसन्द किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में लंदन, सिंगापुर,झारखण्ड सहित देश- विदेश के अनेक स्टोरी टेलर भाग लेंगे।
सुश्मिता सिंह ने बताया कि रोमांस,इंतिहास, फॉक,लाइफ, सस्पेंन्स,लिटरेचर,डोमेस्टिक प्रकार हिन्दी, उर्दु,अग्रेजी में अन्तर्राष्ट्रीय कहानीकारों द्वारा रचित कहानियों को यहंा प्रस्तुत किया जायेगा। फेस्टिवल में रंगमचीय कलाकार विनायक पाठक, रजत कपूर,स्टोरी टेलिंग के आधुनिक रक्षक सलिल मुखिया कोईत्सु, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर से रचनात्मक कहानीकार देवी दुर्गा,वारटन ट्रेड, अवार्ड विजेता पत्रकार शांतनु गुहा रॉय, कन्टेमपरेरी स्टोरी टेलर अनंत दयाल,चिल्ड्रन स्टोरी टेलर और लेखक जीवा रघुनाथ अपनी कहानियों की प्रस्तुति देंगे।
सलिल भण्डारी ने बताया कि इससे पूर्व गत वर्श फरवरी माह में उदयपुर में ही आयोजित हुए प्राम उदयपुर टेलस समारोह में देश विदेश के स्टोरी टेलर्स ने भाग लेकर उसे सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया था। उस समारोह मास्को तक के स्टोरी टेलर्स ने भाग लिया था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.