कनिष्ठ सहायक पद हेतु परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त प्रबंध

( 2079 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 05:09

कनिष्ठ सहायक पद हेतु परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त प्रबंध दिनांक १६.०९.१८ को राजस्थान सरकार क राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक पद आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रेलवे ने अभ्यार्थियों की संख्या को देखते हुये विशेष प्रबन्ध किये गये है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार दिनांक १६.०९.१८ को ०८.०० से ११.०० तथा १४.०० से १७.०० बजे तक राजस्थान सरकार क राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक पद आयोजित होने वाली परीक्षा में उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले परीक्षा स्थलों में लगभग २.५ लाख अभ्यर्थी आने की संभावना है, जिसके लिए रेलवे ने अभ्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए विशेष प्रबन्ध किये गये है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा स्टेशनों पर अभ्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की भारी संख्या में आवाजाही के चलते सवारी गाडयों/स्टेशनों परिसर में सामान्य से अधिक यात्री भार रहने की सम्भावना है। रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध कर इसके लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त किया गया तथा स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा की व्यवस्था की है व आवश्यक सुरक्षा बन्दोबस्त करवाना करना सुनिश्चित किया गया है तथा ट्रेनों में अतिरिक्त एस्कोर्टिग की व्यवस्था की गई है। अभ्यार्थियों से अपील है कि प्राधिकृत स्थान के अतिरिक्त कूड-कचरा ना डाले, न ही गंदगी करें एवं उचित टिकट लेकर ही यात्रा करे तथा जिस श्रेणी का टिकट है, उसी श्रेणी में यात्रा करें एवं अन्य यात्रियों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखे। इसके अतिरिक्त छतों/ पायदानों पर यात्रा ना करें तथा अपनी यात्रा सुखद, सुखमय एवं सफल बनाये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.