कृषि आदान अनुदान वितरण की स्थिति एवं विभागीय विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में बैठक आयोजित

( 7095 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 05:09

कृषि आदान अनुदान वितरण की स्थिति एवं विभागीय विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में बैठक आयोजित चित्तौडगढ । आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में कृषि आदान अनुदान वितरण की स्थिति एवं विभागीय विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
शासन सचिव ने कृषि आदान-अनुदान के वितरण के संबंध में भदेसर, बेगूं, रावतभाटा, गंगरार एवं चित्तौडगढ के तहसीलदारों से उनके क्षेत्र में लघु एवं सीमान्त प्रभावित कृषकों को किये गये भुगतान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने तहसीलदारों से अनुदान से वंचित लघु एवं सीमान्त एवं अन्य कृषकों की सही सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने महालेखाकार निरीक्षण प्रतिवेदन एवं आंतरिक जांच प्रतिवेदन के बकाया पैरों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमआईएस एवं सम्फ पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की स्थिति की चर्चा कर उन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) दीपेन्द्र सिंह राठौर, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) चन्द्रभान सिंह भाटी, तहसीलदार चित्तौडगढ, गंगरार, बेगूं, रावतभाटा व भदेसर, सीकेएसबी के प्रबंधक, कोषाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.