रेलवे आपदा प्रबन्धन की सजगता जॉच की

( 2625 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 05:09

रेलवे आपदा प्रबन्धन की सजगता जॉच की  रेलगाडी के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने पर सजगता व् बचाव कार्यों का जीवान्त अभ्यास व प्रदर्शन जोधपुर रेलमंड़ल पर रेलवे संरक्षा विभाग द्वारा किया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ् जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार दोपहर आपात सायरन बजा कर सभी को सूचना दी गई कि सतलाना व लूनी के बीच रेलवे फाटक संख्या सी- 226 पर मालगाड़ी तथा बस की टक्कर हो गई है। इसमें कई लोगों को चोटे आई है तथा रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है । सूचना प्राप्त होते ही रेलवे दुर्घटना सहायता ट्रेन, रेलवे मेडिकल टीम, संरक्षा विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के रेलवे अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचने लगे ।वास्तव में मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशानुसार यह एक मॉकड्रिल आयोजित की गई थी। जिसका उद्देश्य रेल दुर्घटना हो जाने पर सजगता व् बचाव कार्यों को परखना था। इस अवसर पर लूनी स्टेशन पर यार्ड में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री शिखर मारु के निर्देशन में ए आर टी तथा ए.आर.एम.ई का जीवान्त अभ्यास भी किया गया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.