हिन्दी दिवस पर कार्यशाला

( 8462 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 18 04:09

राजभाषा नियमों का पालन अनिवार्य

हिन्दी दिवस पर कार्यशाला उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से हिन्दी दिवस के अवसर पर ’’हिन्दी कार्यशाला‘‘ का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसमें हिन्दी के अधिकाधिक उपयोग एवं राजभाषा नियमों की पालना की अनिवार्यता को महत्वपूर्ण बताया गया।
बागोर की हवेली सभागार में आयोजित कार्यशाला में राजभाषा विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश शाकद्धिपीय ने केन्द्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को हिन्दी की मूलभूत बातों स्वर, व्यंजन और अक्षर की जानकारी देते हुए इनके प्रयोग व उनकी तकनीक पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर उन्होंने राजभाषा के नियमों तथा राज कार्यों में उसके प्रयोग की अनिवार्यता को दर्शाते हुए उसके महत्व पर प्रकाश भी डाला। केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने इस अवसर पर राज कार्य में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग तथा उसको बढावा देने की आवश्यकता जतलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री तनेराज सिंह सोढा, राजभाषा अनुभाग के के.एस. चुण्डावत आदि ने अतिथि वक्ता का स्वागत दिया। धन्यवाद सहायक जनसम्फ अधिकारी प्रवीण भटनागर ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.