डाॅ.कृति को इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शो में रियल हीरो अवाॅर्ड

( 9809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 18 11:09

बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम पर एपिसोड रविवार को

डाॅ.कृति को इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शो में रियल हीरो अवाॅर्ड जोधपुर। सूर्यनगरी की पुनर्वास मनोवैज्ञानिक एवं सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए जीटीवी के रियलिटी शो ’इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ में दी रियल हीरो अवाॅर्ड से नवाजा गया। डाॅ.कृति की बाल विवाह निरस्त की मुहिम पर इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शो में रविवार रात 9 बजे विशेष अभिनय प्रस्तुति को भी समाहित किया जाएगा।
सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डाॅ.कृति भारती को रूढीवादी प्रथा बाल विवाह के खात्मे के लिए बाल विवाह निरस्त की साहसिक अनूठी पहल करने और बाल विवाह रोकथाम की मुहिम चलाने को लेकर जी टीवी के रियलिटी शो ’इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ में आमंत्रित किया गया। डाॅ.कृति को डायरेक्टर विशाल भारद्वाज व अभिनेता विवेक ओबेराॅय ने दी रियल हीरो अवाॅर्ड से नवाजा। इस मौके पर मैरी काॅम मूवी के डायरेक्टर ओमंग कुमार, अभिनेत्री हुमा कुरैषी, एंकर शांतनू माहेष्वरी और अन्य मौजूद थे।
बाल विवाह निरस्त की मुहिम पर ड्रामा
’इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ रियलिटी शो में डाॅ.कृति भारती के बाल विवाह निरस्त की मुहिम के कुछ प्रकरणों का मिश्रण कर शो के पार्टिसिपेंट बच्चों द्वारा एक अभिनय प्रस्तुत कर समाज को बाल विवाह के खिलाफ संदेष भी दिया गया। इस एपिसोड का रविवार को रात 9 बजे प्रसारण किया जाएगा।
कृति के कार्यों की मुक्तकंठ प्रशंसा
इस मौके पर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, विवेक ओबेराॅय व अन्य ने डाॅ.कृति भारती के खुद के बचपन के संघर्षों से उबर कर महिला होने के बावजूद समाज की रूढीवादी परम्परा बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चलाकर बच्चों का संरक्षण करने के कार्यों की मुक्तकंठ प्रषंसा कर मुहिम में साथ जुडने की जनता से अपील की।
उल्लेखनीय है कि डाॅ.कृति भारती ने देष का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। जिसे लिम्का बुक और वल्र्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया व सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया। डाॅ.कृति ने अब तक 36 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रूकवाए हैं। डाॅ.कृति भारती को यूके के नन इन थ्री सेंटर के अन्तर्राष्ट्रीय एडवाइजरी बोर्ड में शामिल किया गया। इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गल्र्स नाॅट ब्राइट की ओर से चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.