भारत में डिजिटल व्यापार 2.37 लाख करोड़ का होगा: IAMAI

( 8910 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 18 09:09

भारत में डिजिटल व्यापार 2.37  लाख करोड़ का होगा: IAMAI नई दिल्ली। इंटरनेट और मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने गुरुवार को कहा कि इस वर्ष दिसंबर के अंत तक 2018 तक भारत में डिजिटल व्यापार 2.37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है जिसकी वजह यात्रा, ई-कॉमर्स और उपयोगिता सेवा जैसे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि का होना होगा। इस औद्योगिक निकाय ने आईएमआरबी कंटार के साथ अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2011 से 2017 के बीच डिजिटल व्यापार साल दर साल 34 फीसदी की दर से बढ़ा। दिसंबर 2017 को समाप्त वर्ष में 2.04 लाख करोड़ रुपये था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष दिसंबर 2018 तक यह 2,37,124 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, इस वृद्धि में ऑनलाइन यात्रा उद्योग का डिजिटल वाणिज्य बाजार की 54 प्रतिशत हिस्से (1.10 लाख करोड़ रुपये) की हिस्सेदारी है। यात्रा श्रेणी के भीतर, घरेलू हवाई टिकट और रेलवे बुकिंग शीर्ष योगदानकर्ताओं में रही है, जबकि बस/कैब बुकिंग का योगदान 5,174 करोड़ रुपये का है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.