डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत

( 2980 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 18 09:09

 डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत मुंबई। रुपये की गिरावट को थामने के लिये सरकार की ओर से हर संभंव प्रयास का भरोसा दिये जाने के बाद शुक्रवार को घरेलू मुद्रा में सुधार दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 50 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि इसके अलावा निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को चढ़ने में मदद मिली।
उन्होंने कहा कि शेयर बाजार की शुरूआती बढ़त और बुधवार को जारी वृहत आर्थिक आंकड़ों से भी रुपये को समर्थन मिला। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर बढ़कर 6.6 प्रतिशत रही। वहीं, अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 10 महीने के निम्नतम स्तर 3.69 प्रतिशत पर आ गयी। बुधवार के कारोबारी दिन में रुपया 72.91 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निम्न स्तर पर आ गया था और अंत में 51 पैसे सुधरकर 72.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.