६३वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में एमएमपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन

( 8809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 18 08:09

६३वीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में एमएमपीएस का उत्कृष्ट प्रदर्शन उदयपुर । शिक्षा विभाग, राजस्थान के तत्वावधान में हाल में सम्पन्न ६३वीं जिला स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिताओं में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, उदयपुर के उदियमान खिलाडयों ने बहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के उप छात्र प्रमुख गर्वित भट्ट की कप्तानी में अन्डर १७ क्रिकेट में विद्यालय कि टीम ने शहर एवं जिला स्तर की चैम्पियनशीप पर कब्जा जमाया।
खेल विभाग के विभागाध्यक्ष, सिद्धार्थ सिंह राठौड, शारीरिक शिक्षिका मोनिका सेठ, महेन्द्र छापरवाल एवं रीनी जैन के संयोजन एवं प्रशिक्षण में दिशा चौहान की कप्तानी में अन्डर १९ छात्रा बेडमिन्टन, गुमान सिंह शेखावत द्वारा प्रशििक्षत एवं दिव्यराज सिंह राठौड की कप्तानी में प्रथम बार भाग ले रही अन्डर १७ हेन्डबॉल टीम ने द्वितीय रनरअप एवं वसुन्धरा सिंह चौहान की कप्तानी में अन्डर १७ छात्रा तैराकी में टीमें प्रथम रनरअप रही। इसी प्रकार जुडो में अन्डर १४ छात्र में टीम द्वितीय रनरअप रही।
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सुदर्शन सिंह चौहान ने तैराकी अन्डर १४ में रजत एवं कास्य पदक जीता। तैराकी अन्डर १७ छात्रा म वसुन्धरा ने तीन स्वर्ण जीत कर व्यक्तिगत चैम्पिनशीप प्राप्त की एवं अन्डर १९ छात्रा सौम्या व्यास ने २ रजत पदक जीते। तैराकी अन्डर १९ छात्र में कनिष्कराज सिंह राणावत तीन स्वर्ण जीत कर व्यक्तिगत चैम्पिनशीप प्राप्त की। जुडो अन्डर १४ में प्रणय सेन ने रजत, देवव्रत सिंह झाला ने रजत पदक जीता तथा अन्डर १७ वर्ग में तक्षराज सिंह राजावत ने रजत एवं महिराज सिंह बाघेला ने कास्य पदक जीता।
अपने प्रदर्शन के आधार पर फुटबॉल में तेजस पांडे, हॉकी में सचिन राजपुरोहित एवं नीरज कलाल, बेडमिन्टन छात्रा में दिशा चौहान एवं तनिशा सिंह, टेनीस में एकांश जैन, तैराकी में वसुन्धरा सिंह चौहान, उपछात्रा प्रमुख सौम्या व्यास एवं सुदर्शन सिंह चौहान, कनिष्कराज सिंह राणावत, जुडो में प्रणय सेन, हेन्डबॉल में दिव्यराज सिंह राठौड एवं वैभव चौबीसा, बास्केट बॉल में सम्पदा अग्रवाल एवं मयंक राठौड का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएँ देते हुए निरंतर अभ्यास को ही सफलता का मूल मंत्र बताया तथा उत्कृष्ट परिणामों हेतु सन्तुलित दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.