गणेश जन्मोत्सव पर बोहरा गणेश जी की 11 हजार तस्वीरों का वितरण

( 4175 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 18 07:09

नमो विचार मंच ने आरती संग्रह की 11 हजार पुस्तिकाएं भी बांटी

गणेश जन्मोत्सव पर बोहरा गणेश जी की 11 हजार तस्वीरों का वितरण उदयपुर। प्रथम पूज्य गजानन महाराज का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी पर गुरुवार को नमो विचार मंच की ओर से उदयपुर के आराध्य बोहरा गणेशजी की 11 हजार तस्वीरें श्रद्धलुओं को बांटी गई। इसके साथ ही इतनी ही पुस्तिकाएं आरती संग्रह की भी वितरित की गईं। इन्हें लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
नमो विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि बोहरा गणेश मार्ग पर लगे गणेश चतुर्थी के मेले में नमो विचार मंच की ओर से लगाई गई स्टाल पर शाम से ही इतने श्रद्धालु उमड़े कि मंच के सदस्यों को क्षण भर की भी फुर्सत नहीं मिली। उनके हाथ तस्वीर और पुस्तिका बांटने में लगातार व्यस्त रहे। इससे पूर्व नमो विचार मंच की ओर से बुधवार रात को का भोग बोहरा गणेश जी को 101 किलो बूंदी के लड्डू लगाया गया। रात तक स्टाल पर श्रद्धालु उमड़ते रहे। आरती संग्रह के प्रति महिला श्रद्धालुओं का ज्यादा रुचि नजर आई। एक ही पुस्तक में सभी तरह की आरतियां उपलब्ध हों तो घर-घर की जरूरत पूरी होती है। आखिर सांध्यवेला में दीया-बाती के समय घरों में ज्यादातर महिलाएं ही दीप प्रज्वलित करती हैं और आरती गायन करती हैं।
भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं और लोगों का जीवन बचाने के कार्य रक्तदान के लिए उनका आशीर्वाद लेकर संकल्प कराने का अभियान शुरू किया गया। नमो विचार मंच के सदस्यों ने तस्वीर व पुस्तिका के वितरण के भक्तगणों से रक्तवीर रक्तदान महाभियान से जुडऩे और अपने रक्त का दान कर दूसरों के जीवन रक्षक बनने की अपील भी की। रक्तवीर रक्तदान महोत्सव 16 सितम्बर को होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.