डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव “आउटस्टेण्डींग लीडरशीप एवार्ड” से सम्मानित

( 5681 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 18 11:09

डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव “आउटस्टेण्डींग लीडरशीप एवार्ड”  से सम्मानित इनेली इण्डिया एवं साउथ एशिया मेंटर एवं राजकीय पं . दीनदयाल उपाध्याय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव को अफ्रीका के विभिन्न देशों के भारत मे अध्य्यनरत पुस्तकालय विज्ञान के शोधार्थियों मे सार्वजनिक पुस्तकालय , कौशल विकास एव शोध निर्देशन के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के एशोसियेशन ऑफ अफ्रीकन स्टुडेण्ट्स इन इण्डिया (ए.ए. एस.आई.) के द्वारा “आउटस्टेण्डींग लीडरशीप एवार्ड” से मिस अफ्रीका -2017 रुक्काया सुलेमान द्वारा निम्स विश्वविधालय सभागार मे अफ्रीकन कल्चरल एवं एवार्ड ईवेंट – 2018 मे सम्मानित किया गया ।
ए.ए. एस.आई. की प्रेसीडेंट उडोची उगोना ओनिके ने बताया कि डा. श्रीवास्तव इस एवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय है तथा देश के 6 प्रभावशाली सार्वजनिक पुस्तकालयाध्यक्षों मे नाम शुमार है तथा विश्व के 47 देशो 26 इनोवेटर्स मे से एक है तथा वर्तमान मे साउथ एशिया मेंटर है ।
इस समारोह के मुख्य अतिथी क्रिस सुन्दराज एजेह ( रिटायर्ड मेजर ) ब्राण्ड एम्बेसडर नाईजीरीया , डा. डेनियल पीटर ऑथोल ब्राण्ड एम्बेसडर साउथ घाना , डेवीड के .केसकई काउंसलर केन्या , मोहम्मद अली उसमान एज्युकेशन अटेची थें । इसी अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथी क्रिस सुन्दराज एजेह ( रिटायर्ड मेजर ) ब्राण्ड एम्बेसडर नाईजीरीया , डा. डेनियल पीटर ऑथोल ब्राण्ड एम्बेसडर साउथ घाना को कॉफी अन्नान लाईफटाईम एचिवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया गया हैं ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.