कीमतों में एक रुपए की कटौती करेगी ममता सरकार

( 4600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 18 07:09

कीमतों में एक रुपए की कटौती करेगी ममता सरकार कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर एक रुपए की कटौती करेगी। उन्होंने केंद्र से कहा कि ईंधन की कीमतों पर वह सेस कम करे। बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘फिलहाल हमने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर एक-एक रुपए कम करने का फैसला किया है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह डीजल और पेट्रोल पर सेस कम करने के बारे में विचार करे।’’
राज्य वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मंगलवार मध्यरात्रि से ईंधन के ये मूल्य लागू होंगे। तृणमूल सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क में नौ गुना वृद्धि कर दी जबकि वैश्चिक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें घट रही हैं। बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी के बारे में नहीं सोच रही है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ा रही है और यह वित्तीय कुप्रबंधन है। हमारी सरकार ने इन वर्षों में कभी भी बिक्री कर या सेस नहीं बढ़ाया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.