दिल्ली हाईकोर्ट के जजों ने किया संस्थावलोकन

( 1673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 18 03:09

दिल्ली हाईकोर्ट के जजों ने किया संस्थावलोकन उदयपुर । देहली ज्यूडिशियल एकेडमी के तत्वावधान में हाईकोर्ट दिल्ली उच्च न्यायालय के निदेशक न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत गौड के नेतृत्व में आए अन्य जजों ने नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ बडी स्थित पोलियो हॉस्पीटल में जन्मजात पोलियो ग्रस्त बच्चों के चिकित्सा शिविर के उद्घाटन पश्चात संस्थान के विभिन्न निःशुल्क सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया। उन्होंने निःशुल्क ऑपरेशन से स्वस्थ हुए बच्चों व किशोर-किशोरियों से कुशलक्षेम पूछी तथा दिव्यांगों के लिए निशुल्क चलाए जा रहे मोबाइल सुधार, सिलाई, कम्प्यूटर आदि रोजगारपरक प्रशिक्षण केन्द्रों को भी देखा। इससे पूर्व संस्थान के वरिष्ठ साधक राकेश शर्मा ने उनका स्वागत किया।संस्थान की ओर से आयोजित अभिनन्दन समारोह में न्यायमूर्ति लक्ष्मीकांत गौड ने कहा कि जितना हमसे बन सके उतना सेवा कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने संस्थापक-चेयरमैन कैलाश मानव की पीडत मानवता विशेषकर दिव्यांगजन की चिकित्सा एवं सहायता के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं की सराहना की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.