तिथि व शिफ्ट की मिलने लगी जानकारी

( 5002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Sep, 18 06:09

तिथि व शिफ्ट की मिलने लगी जानकारी अजमेर | रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा तिथि, शहर और शिफ्ट की जानकारी रविवार दोपहर को वेबसाइट पर जारी कर दी। अब बोर्ड द्वारा सोमवार को मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
आरआरबी अजमेर के अध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि दोपहर 2 बजे से वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को उनकी किस दिन परीक्षा है, कौन सी शिफ्ट मेंं है और कौन से शहर में इसका पता लगना शुरू हो गया। बोर्ड की वेबसाइटhttp://www.rrbajmer.gov.in पर अभ्यर्थी क्लिक कर संबंधित लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि अपलोड करेंगे, तो उन्हें ये सब जानकारी मिल जाएगी। अब बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की तैयारियों के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरआरबी द्वारा सोमवार से माॅक लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। एससी एसटी के अभ्यर्थी ट्रेन ट्रैवल ऑथोरिटी भी सोमवार से ही डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा आयोजन की तिथि से चार दिन पूर्व अभ्यर्थी ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को मूल पहचान पत्र लाना होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.