गौरवी, माला एवं परवीन बानु को बनाया युथ ऑइकन

( 8693 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 18 09:09

गौरवी, माला एवं परवीन बानु को बनाया युथ ऑइकन जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आर्युवेद कॉलेज के सभागार में आयोजित हुआ जिसमें युवाओं ,विभिन्न समाजो एवं संस्थाओं की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा एवं अध्यक्षता जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा द्वारा स्वीप चुनाव गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित भावी रूप रेखा प्रस्तुत की गई। सम्भागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णु चरण मल्लिक द्वारा कार्यक्रम में मतदान एवं मतदाता जागरूकता के लिए शहर की तैराक गौरवी सिंघवी, भारोत्तोलक माला सुखवाल, दिव्यांग सेवा से जुडी परवीन बानु को डिस्टीक आईकन घोषित किया गया जिनके द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु प्रशासन के साथ विभिन्न स्तरों पर सहभागिता निभाई जाएगी। इस अवसर पर गौरवी सिंघवी एवं माला सुखवाल द्वारा युवाओं से जागरूक मतदाता बनकर लोकतंत्र को मजबुत बनाने की अपील की। इलेक्ट्राल लिट्रेसी क्लब के बारे में विशेषाधिकारी युआईटी ओ.पी बुनकर द्वारा जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सम्भागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा द्वारा मेस्कॉट जारी किया गया जिसका उपयोग समस्त चूनाव प्रचार-प्रसार सामग्री में किया जाएगा जिसकी टेग लाईन मारों केणों वोट देणों हैं। निष्पक्ष मतदाता एवं मतदान हेतु ऑन लाईन शपथ के लिए एक वेब पेज www.apniclass.in/elcsveep अपनी क्लास स्टार्टअप के संयोजक अनिरूद्ध द्वारा तैयार किया गया जिसका शुभारम्भ सम्भागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णु चरण मल्लिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता वाहन चलाने, मतदान प्रेरणा दायक प्रतिकों की मुर्तियां,कलाकृतियाँ बनाकर प्रमुख स्थलों पर लगाने, मतदाता उद्यान, मतदान क्रेन्द्रों पर मतदाताओं का स्वागत तथा मतदाता चौराहा निर्माण करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में छप्ब् निदेशक जितेन्द्र वर्मा द्वारा सीविजिल एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिलें के विभिन्न विधानसभाओं क्षेत्रों में कॉफी विथ कलक्टर कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत कार्य करने वाले मलेनियम वोटर, मतदाता मित्र,केम्पस एम्बसेडर तथा मतदाता जागरूकता सम्बन्धित कार्य करने वाले स्वयं सेवकों, संगठनों,ं संस्थाओं प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों व कार्मिकों एवं विवाह समारोह में हितेश शर्मा एवं गुजंन शर्मा द्वारा मेहमानों से मतदाता पंजीकरण एवं मतदान करने की अपील पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम वीवीपेट का प्रोयोगात्मक प्रर्दशन कर युवाओं से प्रोयोगात्मक उपयोग करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज गंधर्व द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अत्तिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन चांदमल वर्मा एवं अत्तिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल तथा जिले के समस्त विधानसभा क्षैत्रों के निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी व सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.