एमएमपीएस का पौधारोपण संपन्न

( 3085 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 18 08:09

एमएमपीएस का पौधारोपण संपन्न
उदयपुर, विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के इन्टरेक्ट क्लब के विद्यार्थी सदस्य, स्काउट एवं गाइड्स ने अनूठी पहल करते हुए इस दिवस को पर्यावरण साक्षरता दिवस के रूप में मनाते हेतु उदयनिवास प्रशिक्षण केन्द्र पर पौधारोपण किया तथा वन भ्रमण कर आनंद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में छैल बिहारी शर्मा, सी.ओ. उदयपुर मंडल ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति का हर क्षण संरक्षण करना प्रत्येक का दायित्व है तथा विद्यार्थी इस पुनीत कार्य में सहयोगी होकर अपने जीवन काल में इस मुल्यवान धरोहर को अधिकाधिक समर्पित कर सकता है। वर्तमान में साक्षर होने के साथ-साथ पर्यावरण साक्षरता भी आवश्यक हो गई है तथा विद्यालय के विद्यार्थियों ने संवेदनशील होकर इसका मुर्त रूप में निदान पौधारोपण द्वारा कर एक उदाहरण पेश किया है। कार्यक्रम का संयोजन इन्टरेक्ट क्लब प्रभारी साधना दोषी, स्काउटर मनोज कुमार आमेटा एवं गाइडर पुनम राठौड ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.