कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा ९ को

( 13554 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 18 04:09

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा ९ को चित्तौडगढ । राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा २०१८ के तृतीय चरण ०९ सितम्बर, २०१८ (रविवार) की परीक्षा, दो सत्रों (प्रातः ०८.०० बजे से ११.०० बजे तक एवं दोपहर ०२.०० बजे से ०५.०० बजे तक) जिला चित्तौडगढ में आयोजित की जा रही है।
उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित किये गए समस्त २६ परीक्षा केन्द्रों पर संबंधित क्रेन्द्राधीक्षकों द्वारा परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। इस परीक्षा हेतु ४ सतर्कता दल, ५ उपसमन्वयक एवं ४२ पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित सामग्री यथा मोबाईल, ब्लू टुथ, इलेक्ट्रोनिक उपकरण आदि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर नहीं आवे। इस बाबत् परीक्षार्थियों की तलाशी भी ली जावेगी। सम्बन्धित अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें। उक्त परीक्षा हेतु नियन्त्रण कक्ष की स्थापना अति.कलक्टर (प्रशा.) चित्तौडगढ के कार्यालय में ०७ सितम्बर, २०१८ से की गई है। (दुरभाष नं. ०१४७२-२४०९४४) उक्त नियन्त्रण कक्ष ०७ सितम्बर, २०१८ व ०८ सितम्बर, २०१८ को प्रातः ०९ः३० बजे से सायंः ०६ः०० बजे तक तथा ०९ सितम्बर, २०१८ को परीक्षा सत्र के दौरान कार्यरत रहेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.