एमएमपीएस में वाइल्ड विजडम क्वीज प्रतियोगिता संपन्न

( 6900 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 18 06:09

एमएमपीएस में वाइल्ड विजडम क्वीज प्रतियोगिता संपन्न उदयपुर । महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल, वर्ल्ड वाइल्ड फन्ड फॉर नेचर इंडिया (विश्व प्रकृति निधि भारत) एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘हमारे ग्रह का मुल्य‘‘ थीम पर आधारित प्रतिष्ठित वाइल्ड विजडम क्वीज-२०१८ का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों के १६ विद्यालयों की २८ टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल भटनागर, मुख्य वन संरक्षक, उदयपुर एवं विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड वाइड फन्ड फॉर नेचर इंडिया, उदयपुर सलाहकार मंडल के अध्यक्ष हनुमन्त सिंह पहुनाँ थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. ब्रजराज सिंह बाघेला एवं अरूण सोनी, प्रभारी अधिकारी, विश्व प्रकृति निधि भारत, उदयपुर ने अतिथियों का इकोफ्रेन्डली गुलदस्ते देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राहुल भटनागर ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को इस स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए पर्यावरण एवं वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील होकर इसके संरक्षण हेतु योगदान देने का आव्हान किया।
क्वीज का संचालन सतीश शर्मा, सेवानिवृत्त, सहायक वन संरक्षक ने किया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में मयुर चोपासनी स्कूल जोधपुर, प्रथम, सेन्ट एन्थोनी स्कूल, उदयपुर, द्वितीय एवं विट्टी इन्टरनेशनल स्कूल, उदयपुर तृतीय रहे। वरिष्ठ वर्ग में सेन्ट एन्थोनी, उदयपुर ने प्रथम, विट्टी इन्टरनेशनल स्कूल, द्वितीय एवं महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय में कार्यक्रम का संयोजन अध्यापिका अरूणिमा जैन एवं संचालन सोजी सेम्युल ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.