केन्द्र एवं राज्य सरकार की हर घर बिजली पहंुचाने की योजना को साकार करें- प्रबंध निदेशक

( 6075 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 18 05:09

केन्द्र एवं राज्य सरकार की हर घर बिजली पहंुचाने की योजना को साकार करें- प्रबंध निदेशक अजमेर । केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने हेतु दिए जा रहे निर्देशों की पालना हेतु प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने डिस्कॉम के सभी वृत्तों के डीडीयूजीजेवाय के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उन्हें निर्देश दिए कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाए।
प्रबंध निदेशक डिस्कॉम के पंचशील स्थ्ति मुख्यालय भवन पर गुरूवार 6 सितम्बर को आयोजित सौभाग्य एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि केन्द्र एवं राज्य सरकार का हर घर बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को यथा शीघ्र पूर्ण कर अविद्युतीकृत गांवों एवं ढ़ाणियों में विद्युत तंत्रा का विस्तार कर कनेक्शन देकर आमजन/ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में जो ठेकेदार विद्युत लाईन बिछाने का कार्य कर रहे है उन्हें कहा कि हर संभव माह सितम्बर, 2018 के अन्त तक दिए गए लक्ष्यों के आधार पर अपने कार्य को पूर्ण करेगें। इस कार्य के लिए संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। लाईन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात् ही वहां के एपीएल एवं बीपीएल परिवार को कनेक्शन दिया जाना संभव होगा। इसमें किसी भी प्रकार की को-ताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सौभाग्य योजना के सभी कनेक्शन भी 31 दिसम्बर, 2018 तय समय से पूर्व आवश्यक रूप से पूर्ण किए जाए। सौभाग्य एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत विद्युत तंत्रा एवं दूरस्थ स्थानों में स्थित घरों तक सोलर तंत्रा से विद्युत पहुंचाने हेतु स्पष्ट नाम सहित उपभोक्ताओं को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए, जिसमें सोलर तंत्रा से होने वाले कनेक्शनों की संख्या तुरन्त प्रभाव से सरकार की नोडल एजेन्सी (आरआरईसी) को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देश दिए गए। जिससे आरआरईसी अग्रिम कार्यवाही समय पर कर सके एवं निगम के पहाड़ी क्षेत्रों सहित दूरस्थ एकल ढाणियों में बसे घरों को भी रोशन किया जा सके।
बैठक में निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, मुख्य अभियंता (एमएम) श्री एन. एस. निर्वाण, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री वी. एस. भाटी, अधीक्षण अभियंता (डीडीयूजीजेवाय) श्री ए.के. जगेटिया, टीए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाय से संबंधित सभी अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.