एफ.एम.एस. में सात दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ

( 9672 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 18 04:09

एफ.एम.एस. में सात दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक प्रबन्ध अध्ययन संकाय में दिनांक ०४.०९.२०१८ से एम.बी.ए. एवं एम.एच.आर.एम. के नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु सात दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री एन. के. शर्मा, एच.आर. एडवाईजर - पाईरोटेक लिमिटेड उदयपुर थे। उन्होने वर्तमान समय में विद्यार्थियों के समक्ष वैश्विक चुनोतियों एवं उनके समाधान विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को स्वयं लिखने की कला, अनुशासन, कठिन परिश्रम, समय प्रंबधन, प्रजेन्टेशन स्कील इत्यादि गुणों को विकसित करने पर जोर दिया।

वर्तमान समय में उद्योगों में बढते हुए ओटोमेशन एवं रोजगार के उपलब्ध अवसरों में कमी को दृस्टीगत रखते हुए स्वयं को उपलब्ध अवसरों हेतु तैयार रहने की चुनोतियो का सामना करने के लिए प्रोएक्टीव अपरोच की पालना करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के आरम्भ में विभाग निदेशक प्रो. अनीता शुक्ला ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निरु राठोड ने विषय का परिचय दिया एवं इन्डक्शन कार्यक्रम में होन वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कराई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पा कंठालिया ने किया तथा उन्त में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनित जेन ने प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न संकाय सदस्य श्री भरत सुखवाल, डॉ. ललित पिपलीवाल, डॉ. उषा चौहान तथा श्री नवीन माथुर उपस्थित थे।

उक्त जानकारी संकाय निदेशक प्रो. अनीता शुक्ला द्वारा प्रदान की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.