४० बच्चों का क्लब फुट विकृति सुधार हेतु चयन

( 6982 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 18 03:09

४० बच्चों का क्लब फुट विकृति सुधार हेतु चयन उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय खरगोन, (म.प्र) मे जिला प्रशासन एवं आर.बी.एस.के सौजन्य से जन्मजात आडे तिरछे पैरों से पीडत बच्चों के निशुल्क ऑपरेशन हेतु चयन शिविर सम्पन्न हुआ। चिकित्सक डॉ तपेश बी बेहरा एवं उनकी टीम ने शिविर मे आए ८९ बच्चों की जांच की जिनमें से ४० बच्चों का क्लब फुट विकृति सुधार ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक आर के सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश नीमा, जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.वी एस कनेश जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीश भदावले व आरबीएसके जिला समन्वयक महेश पवार थे। शिविर में सभी ब्लाक चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। संचालन प्रभारी हरिप्रसाद लढ्ढा ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.