नारायण सेवा संस्थान ने पहुंचाई केरल बाढ प्रभावितों को राहत सामग्री

( 6728 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 18 05:08

नारायण सेवा संस्थान ने पहुंचाई केरल बाढ प्रभावितों को राहत सामग्री उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान ने केरल के बाढ प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों की सहायता के लिए खाने के पैकेट और जरूरी राहत सामग्री का वितरण किया। संस्थान की निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल और एक विशेष टास्क फोर्स टीम ने वाटर बोट के जरिए केरल के दूरदराज के आदिवासी इलाकों में बाढ पीडितों के बीच जरूरी सामान का वितरण किया। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि केरल और यहां के लोग पिछली एक शताब्दी में आई सबसे भीषण बाढ से जूझ रहे हैं। बारिश के कहर के कारण केरल में अब लोगों का पुनर्वास करना एक बडा और महत्वपूर्ण काम है। हमारी कोशिश है कि राज्य के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में लोगों तक राहत पहुंचाई जाए और पीडित लोगों को रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं। संस्थान का मकसद ऐसे लोगों की सहायता करना है जो बेहद विषम परिस्थितियों में जीवन बसर कर रहे हैं और इसी सिलसिले में संस्थान की टीम केरल के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में पीडितों तक पहुंची और उनकी सहायता का प्रयास किया। टीम ऐसे इलाकों में पहुंची, जो बाढ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और भौगोलिक बाधाओं के कारण इन स्थानों पर रहने वाले लोगों की सहायता करना एक जटिल और मुश्किल काम माना जाता है।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.