दृष्टिबाधित दीपक का सपना साकार

( 3344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Aug, 18 04:08

दृष्टिबाधित दीपक का सपना साकार उदयपुर । बिहार के छपरा शहर के मूलनिवासी दीपक कुमार जन्म से ही दृष्टिबाधित हैं। उनके पिता पेषे स किसान हैं। वे अपनी सीमित आय से बमुश्किल परिवार का खर्च चला पा रहे हैं। उन्होंने रात दिन परिश्रम कर दीपक को पढाया-लिखाया। वर्तमान में दीपक दृष्टिहीनों के लिए प्रायोजित दो वर्षीय स्पेशल टीचर का कोर्स कर रहा हैं। गरीबी के कारण उनके पिता इस खर्च को वहन करने में असमर्थ है। प्रथम वर्श का पाठ्यक्रम शुल्क उनके परिचित किसी संवेदनशील व्यक्ति ने जमा करवा दिया था। अब इनके सामने द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम शुल्क ११ हजार ५०० रूपए जमा कराने की समस्या आ खडी हुई है। इसी दौरान दीपक को साथी जुगताराम से नारायण सेवा संस्थान एवं सेवा परमो धर्म ट्रस्ट के बारे में जानकारी मिली । इस पर उन्होंने ट्रस्ट अध्यक्श प्रषांत अग्रवाल से मदद का आग्रह किया। अध्यक्श प्रषांत अग्रवाल ने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति एवं दीपक कुमार की पढाई के प्रति रूझान देख कर उन्होने ११ हजार ५०० रूपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.