केरल बाढ पीडतों के बीच नारायण सेवा

( 2780 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Aug, 18 05:08

केरल बाढ पीडतों के बीच नारायण सेवा
उदयपुर केरल में भयंकर बाढ और भूस्खलन से पीडत एवं प्रभावित क्षेत्रें में नारायण सेवा संस्थान की टीम ने तीसरे दिन भी राहत पहुंचाने का कार्य जारी रखा। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल के नेतृत्व में करीब 10 लाख रुपये मूल्य की राहत सामग्री लेकर गए दल ने राज्य सरकार एवं स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा स्थापित शिविरों म राहत राहत सामग्री का वितरण किया ही, दल प्रशासन के सहयोग से नाव से राहत सामग्री लेकर उन क्षेत्रें में भी गया जहां लोग पिछले कई दिनों से फसे हुए है। वंदना अग्रवाल ने बताया कि केरल सरकार, सेना और समाजसेवी संस्थाएं रात- दिन राहत कार्यों में लगी हुई है।संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस शताब्दी की सबसे भयंकर बाढ से बुरी तरह प्रभावित केरल वासियों के लिए संस्थान ने कपडे, बिस्किट, टोस्ट , मिल्क पाउडर, नमकीन, पानी की बोतल, वेफर्स, दवाएं आदि सामग्री का वितरण किया जा रहा है। वितरण कार्य आगे भी कुछ दिनो तक जारी रहेगा। संस्थान पूर्व में भी देश में प्राकृतिक आपदा के समय अपनी मानवीय भूमिका निभाता रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.