रैली के माध्यम से दिया केन्द्रीय योजनाओ का संदेश

( 7860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Aug, 18 02:08

रैली के माध्यम से दिया केन्द्रीय योजनाओ का संदेश उदयपुर /सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो उदयपुर द्वारा सोमवार से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज दूसरे दिन २८ अगस्त २०१८ मंगलवार को भिण्डर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरोली में स्वच्छ भारत मिशन एवं औरं बेटी बचाओ, बेटी पढाओं पर जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को स्वच्छता और बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के बारे में संदेश देकर आमजन को जागरूक किया गया किया ।

रैली को गा्रम पंचायत दरोली के सरपंच प्रकाष डांगी ,उप सरपंच नरेन्द्र कोठारी, ं राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय दरोली के प्रधानाचार्य घीसुलाल दक , आयुर्वेद चिकत्सा अधिकारी डॉ० प्रकाषा चन्द्र , ग्राम विकास अधिकारी योगेष कुमार परिहार , कृशि पर्यवेक्षक प्रियंका डांगी एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने हरी झण्डी दिखकर रवाना किया।

रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गो से गुजरते हुई हाथों में तखितयां लेकर कन्या सन्तान बचानी है, भ्रूण हत्या मिटानी है, अलख जगाओ, बेटी बचाओ,बेटी बचाओ, श्रृष्टी बचाओ।,आओ घर-घर अलख जगाएं, कन्या सन्तान को गले लगाऐं । बेटी को अधिकार दो, बेटे जैसा प्यार दो।,जन जन का यही नारा, स्वस्थ रहे परिवार हमारा।, भारत सरकार का यह प्रयास, सबका साथ सबका विकास।,.जन जन का सकंल्प महान, स्वच्छ रहेगा हिन्दुस्तान , जैसे अनेक नारे लगाते हुए जयघोष के साथ रैली अटल सेवा केन्द्र परिसर पहुची। रैली में विधालय के ५०० से अधिक छात्र एवं छात्राओं ,गा्रमीण महिलाओ एवं पुरूर्शों ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.