भातृत्व उत्सव 2075 का आयोजन

( 10790 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 18 05:08

राष्ट्र रक्षा का संकल्प आज की महत्ती आवश्यकता : डॉ. कुमावत

  भातृत्व उत्सव 2075 का आयोजन उदयपुर । भारत विकास परिशद मेवाड़, आलोक इन्टरेक्ट क्लब एवं अरवाना शॉपिंग माल के संयुक्त तत्वाधान में आज अरवाना मॉल, हाथीपोल प्रांगण में भातृत्व उत्सव 2075 का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि अरवाना मॉल के निदेशक हसन पालीवाला थे। अध्यक्षता रेलवे बार्ड आरईएमसीएल के निदेशक व सम्प्रति निदेशक आलोक संस्थान के डॉ. प्रदीप कुमावत ने की।
इस अवसर पर भातृत्व उत्सव पर बोलते हुये डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि सामाजिक सौहार्दता और भाईचारे का दिवस है रक्षाबंधन। केवल भाई-बहिन तक नहीं है, हम सबको राष्ट्र के मूल्यों की रक्षा के लिये भी संकल्प लेना चाहिये तथा राष्ट्र संकल्प भी सर्वापरि है इसी दृश्टि से सभी समाज, सभी वर्गां को मिलकर रक्षा के संकल्प को दोहराना चाहिये।
इस अवसर पर आलोक इन्टरेक्ट क्लब के छात्रों ने, भारत विकास परिशद् मेवाड़ के पदाधिकारियों ने बोहरा समुदाय के लोगों को रक्षा सूत्र बांधे।
इस अवसर पर हसन पालीवाला ने कहा कि बच्चों को प्रारम्भ में इस तरह के संस्कार विद्यालयों से मिलना षुरू हो जाये तो आने वाली पीढ़ी संस्कारी होगी।
इस अवसर पर सभी स्थानीय व्यापार मंडल ने भी इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर भारत विकास परिशद् मेवाड़ के अध्यक्ष मनीश तिवारी, सचिव प्रषांत व्यास, शशांक टांक, नारायण चौबीसा, जयपालसिंह रावत, सी के पालीवाल, विनोद त्रिपाठी, हरीश चंद्र सनाढ्य अमित कुमार, डॉ.यज्ञ आमेटा, इन्टरेक्ट क्लब के अनेक छात्र-छात्राएं सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
स्वागत उद्बोधन मनीश तिवारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रषान्त व्यास ने किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.