जोधपुर रेल मंडल पर 4 माह में 56 हजार से ज्यादा बिना टिकट रेल यात्रियों से वसूले 218 लाख 41 हजार रुपये

( 21602 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 18 04:08

गंदगी फैलने वाले 5541 भी पकड़े गये

जोधपुर रेल मंडल पर जारी गहन व निरन्तर टिकट जॉच में गत 4 माह में 56 हजार से ज्यादा बिना टिकट रेल यात्रियों से 218 लाख 41 हजार रुपये की आय अर्जित की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस दौरान रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने 5541 मामले भी पकड़े गये, जिनसे 5 लाख 58 हजार 650 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त 131 व्यक्तियों को रेलवे परिसर, रेल गाड़ियों में धुम्रपान करते हुए पकड़े जाने पर उनसे 26500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई ।जोधपुर मंड़ल पर जारी गहन व निरन्तर टिकट जॉच से रेल राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा के निर्देशन में चलाये जा रहे सघन टिकट जॉच अभियान में अप्रैल 2018 से जुलाई 2018 तक गत 4 महिने में जोधपुर रेल मंड़ल पर कुल 56750 प्रकरण बिना टिकट व अनियमित यात्रा के मामले पकडे गये तथा जिनसे किराया राशि तथा जुर्माना राशि के 218 लाख 56 हजार रुपये वसूल किये गये । इसके अतिरिक्त 131 व्यक्तियों को रेलवे परिसर , रेल गाड़ियों में धुम्रपान करते हुए पकड़े जाने पर उनसे 26500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई । वरिष्ठ मंड़ल वाणिज्य प्रबन्धक श्री धीरुमल ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन के स्वच्छता सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त करने तथा इस स्थान को बनाये रखने के लिए गंदगी फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रतिबन्धित स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है । मंड़ल पर सघन जॉच के दौरान मंड़ल अधिकारियों द्वारा सड़क मार्ग से अचानक रेलवे स्टेशन व रेलगाड़ियों पर पंहुचकर जॉच करने से टिकट चैकिंग में प्रभावशाली वृद्धि हुई है । यात्रियों से अपील की गई है रेलवे परिसर साफ रखने में रेलवे प्रशासन का सहयोग करें, गंदगी नही फैलायें तथा उचित यात्रा टिकट तथा मूल फोटो आई. डी. लेकर ही आरक्षित कोच में यात्रा करें तथा दलालों से टिकट नहीं खरीदें ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.