विशाखापट्टनम-भगत की कोठी(जोधपुर)-विशाखापट्टनम एकसप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन

( 21832 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 18 04:08

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (जोधपुर)-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रेलसेवाओं के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या १८५७३/१८५७४, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (जोधपुर)-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में विशाखापट्टनम से दिनांक ३०.०८.१८ से एवं भगत की कोठी से दिनांक
०१.०९.१८ से ०१ साधारण श्रेणी के स्थान पर ०१ सैकण्ड एसी डिब्बा लगाया जा रहा है। वर्तमान में इस रेलसेवा में ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, ०९ द्वितीय शयनयान, ०६ साधारण श्रेणी, ०२ गार्ड एवं ०१ पेन्ट्रीकार डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०२ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, ०९ द्वितीय शयनयान, ०५ साधारण श्रेणी, ०२ गार्ड एवं ०१ पेन्ट्रीकार डिब्बों सहित कुल २३ डिब्बें होगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.