जवाहर नगर में आगामी समय में नहीं भरेगा पानी

( 8654 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 18 08:08

जवाहर क्षेत्र में पानी भरने पर विधायक संदीप षर्मा ने जताई नाराजगी।

जवाहर नगर में आगामी समय में नहीं भरेगा पानी
कोटा/कोटा में हुई तेज बरसात से जवाहर नगर क्षेत्र में भरे पानी पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप षर्मा ने बुधवार को जवाहर नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर हालातो का जायेजा लिया। उन्होने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए यूआईटी व नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई और तत्काल समस्या समाधान की बात कही। विधायक षर्मा ने कहा कि कोटा षहर में कांग्रेस के समय से ये समस्या है लेकिन उन्होंने कभी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जिस, कारण ये हालात पैदा हुए हैं। उन्होंने यूआईटी व निगम के अधिकारियों को निर्देषित किया कि वह इस क्षेत्र का अवलोकन कर इसका समाधान करें ताकी आमजन को समस्या नहीं हो। इस दौरान षर्मा ने पूरे क्षेत्र का पैदल ही निरीक्षण किया और लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने सडक पर पडे मलबे की षिकायत की तो विधायक षर्मा ने यूआईटी के अधिकारियों कहा कि पानी का निकास होते ही जिस भी गली में निर्माण कार्य का मलबा पडा है उसे उठाया जाए। इस दौरान कुछ लोगों ने कई ओर समस्याओं से भी उन्हे अवगत कराया जिसका उन्होंने षीघ्र ही समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता, महापौर महेष विजय, निगम आयुक्त जुगल किषोर मीणा सहित कई अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कई ओर क्षेत्रों का भी किया निरीक्षण
विधायक षर्मा ने रावतभाटा रोड स्थित ष्याम नगर, किषोरपुरा, तालाब गांव, महावीर नगर, बालाकुंड सहित कई जगह का जाएजा लिया। उन्हें जहां भी पानी भरा होने की षिकायत मिली वहां अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान किया।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.