स्काउट व गाइड खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

( 25289 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 18 07:08

स्काउट व गाइड खेलकूद प्रतियोगिता शुरू उदयपुर| राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में संभाग स्तरीय स्काउट व गाइड खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी के.पी.सिह चैहान के मुख्यातिथ्य में हुआ। समारोह की अध्यक्षता सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक गौरीकान्त शर्मा ने की।

श्री चैहान ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन राष्ट्र निर्माण में सहायक की भूमिका अदा कर इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा बालक-बालिकाओं को सुअवसर प्रदान कर रहा है तथा करके सीखों की भावना जागृत कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजयी होने वाले व उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी माह सितम्बर में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मेवाड़ का नाम रोशन करेगें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यह अच्छा अवसर है कि अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने हेतु आपको यह मंच मिला है। मै आशा करता है कि संभाग क्षेत्र के स्काउट गाइड बालक बालिका जो जिला स्तर से चयनित होकर मण्डल स्तर तक पहुॅचे हैं वह राज्य ही नहीं राष्ट्र स्तर पर भी संभाग का नाम रोशन करेगें। उन्होंने आयोजनकर्ता एवं उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन की बधाई दी।

अतिथि स्वागत मण्डल सचिव मण्डल मुख्यालय उदयपुर सुरेशचन्द्र खटीक ने किया। सहा राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड प्रदेश संगठन के तत्वावधान में संभाग स्तरीय प्रथम स्काउट व गाइड खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान प्रदेश के समस्त संभागों में आयोजित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में उदयपुर संभाग का दो दिवसीय स्काउट व गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 21 अगस्त 2018 तक महाराणा भुपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउण्ड) किया जा रहा है। जिसमें भाला फेंक, गोला फेंक, लम्बी कुद, उंची कुद, सौ व चार सौ मीटर दौड़ में सभी प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर चयनित स्काउट गाइड एवं जिला स्तर पर आयोजित कबड्डी, फुटबाल, खो-खो, वाॅलीबाल की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्काउट/गाइड की टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। संभाग स्तर से इन खेलकूद प्रतियोगिताओं 550 स्काउट गाइड प्रतियोगी सम्मिलित हुए है। सोमवार को आयोजित फूटबाल के मैच में उदयपुर जिले की टीम विजेता रही। इन खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो का चयन राज्य स्तरीय पर आगामी 8 से 10 सितम्बर तक जगतपुरा जयपुर में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिये उदयपुर मण्डल की टीम में किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मण्डल क्षेत्र के सी.ओ. अनिल गुप्ता, छैलबिहारी शर्मा, सुरेन्द्र कुमार पाण्डे, गजेन्द्र त्यागी, सवाईसिंह, रेखा शर्मा सहित सेम्युल फ्रांसिस सोहनलाल मेघवाल, महेन्द्रसिंह झाला, कुंजबिहारी शर्मा, अजूनसिंह चुण्डावत, किरण पोखरना, राकेश टांक, दिलखुश गोयल, सुनील सोलंकी, तुलसीराम, श्यामलाल आदि उपस्थित रहे। संचालन सीओ स्काउट राजसमन्द सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने किया जबकि धन्यवाद सीओ स्काउट उदयपुर छैलबिहारी शर्मा ने जताया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.