खादी ग्रामोद्योगबोर्ड से वित्त पोषित खादी संस्था-समितियों की बैठक

( 4590 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 18 07:08

खादी ग्रामोद्योगबोर्ड से वित्त पोषित खादी संस्था-समितियों की बैठक उदयपुर| उदयपुर संभाग की खादी ग्रामोद्योगबोर्ड से वित्त पोषित खादी संस्था/समितियों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ,जयपुर के सदस्य भरत भानु सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक ग्रामोद्योग विकास मण्डल देवगढ, ग्रामोद्योग विकास समिति आमेट, ग्रामोद्योग विकास समिति बाॅंसवाडा एवं बाॅंसवाडा जिला सेवा संघ, परतापुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से खादी के उत्पादन, रोजगार तथा तकनीकी उन्नयन विषय पर चर्चा की गई। संस्थाओं के द्वारा भण्डारों के नवीनीकरण एवं खादी विकास फण्ड योजना में आवेदन करने हेतु निर्णय किया गया ।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामोद्योग विकास मण्डल, देवगढ़ एवं बाॅंसवाडा जिला सेवा संघ, परतापुर स्थित संस्थाओं का भ्रमण सदस्य श्री देवडा द्वारा आगामी समय में रखते हुए मौके पर इस खादी क्षेत्र में उन्नति हेतु और अधिक प्रयास किये जाएंगे तथा संस्थाओं की मूलभूत समस्याओं के निराकरण की उचित कार्यवाही करने का निर्णय रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.