आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन भारी भीड़

( 2970 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Aug, 18 07:08

दो दिन में 1832 रोगियो ने कराया उपचार

आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन भारी भीड़ उदयपुर| शहर के शिवाजी नगर में जारी विशाल आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन रोगियों की भारी भीड़ देखी गई। शिविर में प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक आउटडोर के माध्यम से 1832 रोगियो का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई।

शिविर प्रभारी डाॅ. शोभालाल औदीच्य ने बताया शिविर में मस्सा, भगन्दर के 20 रोगियो के क्षारसूत्र विधि से डाॅ. सतानन्दसिंह, डाॅ. पुष्करलाल चैबीसा, डाॅ. अजेय सोनी ने आॅपरेशन किये। पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से डाॅ. रेखा पाडलिया, डाॅ. मुकेश प्रजापत, डाॅ. महेन्द्र आर्य द्वारा स्पोंडीलाइटिस, साईटिका, जोईन्टस पेन, कमर दर्द एवं जीर्ण वात रोगो का उपचार किया जा रहा है। साथ ही 13 काय चिकित्सा रोगियों को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। शिविर में मौसमी बीमारियो सर्दी जुकाम, खांसी व बुखार से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 बजे तक वितरण किया जा रहा है। यह काढा वितरण 26 अगस्त तक जारी रहेगा।

महिलाओं मे होने वाले रोग श्वेतप्रदर, अधिक माहवारी आना, कमर दर्द, माईग्रेन का उपचार एवं श्वास कास, थाईराइड, डायबिटिज, पथरी व जोईन्ट्स पेन का उपचार भी महिला विषय विशेषज्ञ डाॅ. भावना सनाढ्य, डाॅ. रेखा पाडलिया, डाॅ. कुसुम धनावत, डाॅ. अंजु सिहाल द्वारा किया जा रहा है। शिविर में डाॅ. राजीव भट्ट, डाॅ. राकेश ईडाणी, डाॅ. सुहास अग्रवाल, डाॅ. महेन्द्र आर्य भी सेवाएं दे रहे हंै।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.